
फतेहपुर : पंचायत चुनाव में कई रिकार्ड बने और टूटे लेकिन जीत का सबसे बड़ा खिताब देवमई वार्ड से भाजपा से बागी बन कर उतरे शानू सिंह गौतम के नाम रहा । उन्होंने छह हजार सात से मतों से जीत हासिल किया है । शानू के रिकार्ड मत पाने से विपक्ष के सभी 13 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई ।
कारोबार से जुड़े बसावन खेड़ा निवासी शानू सिंह लंबे समय से भाजपा में है । जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्होंने देवमई वार्ड से आवेदन किया था । पार्टी से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर शानू सिंह ने पार्टी से बागवत कर मैदान में उतरे । ग्रेजुएट शानू ने वार्ड के गांव गांव को खंगालते हुए मतदाताओं के चहेते बन गए । नतीजन रविवार के मंगलवार सुबह मतपेटियां शानू के पक्ष में मत उगलती रही । शानू को 9833 मत मिले जबकि 13 विपक्षी 3129 मतों में सिमट गए और भाजपा समेत सभी की जमानत जब्त हो गए ।