
फतेहपुर । नागपंचमी पर्व पर आज देवमई विकासखंड के ग्राम जोगापुर में श्री बजरंग बली दंगल कमेटी के संयोजन में दंगल में पहलवानों ने अपने दांव दिखाएं ।
श्री बजरंग बली दंगल कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ भानू ने बताया कि कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी पर्व पर दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पधारा, बरेठर, अकबराबाद,गंधर्पी सहित क्षेत्रीय गांवों के पहलवानों ने अपने कुस्ती के दांव-पेंच दिखाया । दंगल में कुस्ती जीतने वाले पहलवानों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया । दंगल में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।