
कानपुर । नागपंचमी पर्व पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया कीर्ति कुमार शुक्ला रवीन्द्र त्रिपाठी एवं प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पी०एन०शर्मा किशन चन्द्र मेहरोत्रा रमेश कुमार शर्मा दिनेश कुमार अग्रवाल सदस्यगण राकेश दुबे प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं ।
पदाधिकारियों ने बताया कि नागों की रक्षा के लिए यज्ञ को ऋषि आस्तिक मुनि ने श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन रोक दिया और नागों की रक्षा की । इस कारण तक्षक नाग के बचने से नागों का वंश बच गया । आग के ताप से नाग को बचाने के लिए ऋषि ने उन पर कच्चा दूध डाल दिया था । तभी से नागपंचमी मनाई जाने लगी ।