
कानपुर । स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों नर्सेज फार्मासिस्टों के भारी संख्या में स्थानांतरण में हुए घोटाले के प्रति मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक के सख्त रवैये के बाद शासन स्तर पर निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित किया जा रहा है किंतु हैलट अस्पताल कानपुर में नर्सेज की मानव संपदा पोर्टल पर फर्जी सूचना अपलोड कर स्थानांतरण की जांच अभी तक न करके पक्षपात किया जा रहा है । जिसको लेकर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा कानपुर की एक बैठक श्री प्रभात मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बैठक में सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ाने में लगे निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य तथा स्थानीय अधिकारियों के विरुद्ध की गई ।
कार्यवाही को जायज बताते हुए कहा कि हैलट अस्पताल की श्रीमती श्यामा देवी के फर्जी हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर स्थानांतरण किया जाना गंभीर अपराध है । महानिदेशक द्वारा उक्त सिस्टर को सीएमओ कानपुर के अधीन जहां सिस्टर का पद सृजित नहीं है तैनात किया जाना गंभीर अनियमितता है । परिषद के मंत्री उदय राज सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा स्थानांतरण की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी तथा महानिदेशक की उसी दिन सेवानिवृत्त हो रही थी इसलिए उन्होंने जानबूझकर व्यापक रूप से स्थानांतरण कर सरकार की छवि को धूमिल करने का दुस्साहस किया जिसके कारण कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है ।
हैलट अस्पताल की सिस्टर के स्थानांतरण को लेकर शासन प्रशासन को पत्र भेजकर मांग की गई की प्रकरण की जांच कर फर्जी तरीके से किए गए स्थानांतरण को निरस्त किया जाए अन्यथा उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री श्री बृजेश पाठक के भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया जाएगा ।
बैठक में प्रभात मिश्रा,देवर्षि दुबे,उदय राज सिंह, मेवा लाल कनौजिया,रजनीश श्रीवास्तव,ललितेश तिवारी, कमलेश यादव, अनिल द्विवेदी,बीएल गुलाबिया,मनोज विद्यार्थी, पीके सिंह, अजय बाल्मीकि,सुखेंद्र यादव, रजनीश उपाध्याय, रामबहादुर, विमलेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।