
ताइवान के आस-पास जारी चीन के व्यापक सैन्य अभ्यास पर अब ताइवान की राष्ट्रपति ताई इंग-वेन ने कहा है कि वो अपनी संप्रभुता बनाए रखने और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के जवाब में चीन व्यापर पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रहा है ।
ताइवान की राष्ट्रपति ने इस सैन्य अभ्यास पर कहा,
“ताइवान संघर्ष को बढ़ावा नहीं देगा लेकिन वो निश्चित तौर पर अपनी संप्रभुता और राष्ट्र की सुरक्षा करेगा ।”
उन्होंने कहा कि उनका देश और सेना चीनी सेना की हरकत पर क़रीब से नज़र रखे हुए है और ‘ज़रूरत पड़ने पर वो इसका जवाब देने के लिए तैयार है’।
ताइवान वर्ष 1949 से स्वशासित रहा है लेकिन चीन के लिए ये उसका क्षेत्र है और ताइवान के साथ रिश्तों को भी वो अपना घरेलू मामला मानता है ।
Our government & military are closely monitoring China's military exercises & information warfare operations, ready to respond as necessary. I call on the international community to support democratic Taiwan & halt any escalation of the regional security situation. pic.twitter.com/uAoDAU2bMV
— 蔡英文 Tsai Ing-wen (@iingwen) August 5, 2022
अपने अब तक के सबसे बड़े सैन्याभ्यास के दौरान चीन ने ताइवान के आस-पास समुद्री क्षेत्रों में कई मिसाइलें दागी हैं । इनमें से चार मिसाइलें ताइवान की राजधानी ताइपे से होकर गुज़री हैं ।
जापान का रक्षा मंत्रालय इस अभ्यास पर नज़र रखे हुए हैं । जापानी रक्षा मंत्रालय ने ये भी बताया है कि उसके क्षेत्र की ओर दागी गई 9 में पाँच मिसाइलें उसके विशेष आर्थिक ज़ोन में गिरी हैं । इसकी वजह से जापान ने भी चीन के सामने विरोध दर्ज किया है ।