
फतेहपुर । थाना बकेवर कस्बे के स्वामी पथिक इंटर कॉलेज के पास घर रामपुर से स्कूल जा रही छात्रा की साइकिल में डम्फर ने टक्कर मार दिया जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई । जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।
थाना बकेवर को दी गई तहरीर में छात्रा के पिता जय किशोर पुत्र स्व. सूरज बली निवासी हिम्मतपुर ने बताया कि उसकी बेटी नंदिनी कक्षा 5 की महेंद्र सिंह सरस्वती विद्या मंदिर बकेवर की छात्रा है ।
आज सुबह लगभग 7.45 बजे नंदिनी स्कूल जा रही थी जैसे ही बकेवर स्थिति स्वामी पथिक इंटर कालेज के समीप पहुंची सामने से आ रहे डम्फर ने सायकिल में टक्कर मार दिया ।जिससे उसकी सायकिल क्षतिग्रस्त हो गई और नंदिनी घायल हो गई । जिसका इलाज कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा है ।
परिजनों के अनुसार छात्रा नंदिनी के हांथ में फैक्चर हो गया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है डम्फर का पता किया जा रहा है ।