
जेडीयू और राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की नई सरकार बुधवार दोपहर बाद 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेगी ।
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है । हालांकि यह नहीं बताया है कि नई सरकार में कौन मुख्यमंत्री होंगे और कौन उपमुख्यमंत्री बनेंगे ।
माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी का कल अपराहन 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 9, 2022
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट में लिखा,
‘‘माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी का कल अपराह्न 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा ।’’
इससे पहले नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था ।
उसके थोड़ी देर बाद उन्होंने राज्यपाल से एक बार फिर मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था ।