
भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार के बदले राजनीतिक हालात से निकले संदेश को देशव्यापी बताते हुए दावा किया है कि बीजेपी की नफ़रत और बांटने वाली राजनीति से बिहार अब आज़ाद होना चाहता है ।
उन्होंने राज्य में जदयू और राजद के नए गठबंधन की बनने जा रही नई सरकार को अपनी पार्टी का समर्थन देने का एलान करते हुए कहा है कि इससे पूरे देश को नई दिशा मिलेगी और देश में नए ध्रुवीकरण का आधार तैयार होगा ।
पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी भारत के संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले कर रही है और देश में तानाशाही थोपने का प्रयास कर रही है । उनके अनुसार इन कोशिशों के खि़लाफ़ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए बिहार के ताज़ा राजनीतिक हालात पूरे देश को नई दिशा देगा ।
भाकपा माले ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सत्ता को लेकर काफी लालची है । उनके अनुसार विपक्ष की तमाम पार्टियों को ख़त्म करके देश में सिंगल पार्टी सिस्टम लागू करने की बेचैनी और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगातार किए जा रहे हमलों से बीजेपी के सहयोगी दल भी डर गए हैं ।
भाकपा माले के अनुसार ऐसे हालात में जदयू ने देर से ही सही लेकिन बीजेपी से अलग होने का जो फै़सला किया है, उसका हम स्वागत करते हैं ।
अभी 12 विधायकों वाली इस पार्टी ने बीजेपी की राजनीति के खि़लाफ़ सड़कों पर मजबूती से लड़ने की दावा भी किया है ।