
जेडीयू और राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की नई सरकार आज दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेगी ।
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में शपथ ग्रहण की जानकारी दी । हालांकि पार्टी ने यह नहीं बताया है कि नई सरकार में कौन मुख्यमंत्री होंगे और कौन उपमुख्यमंत्री बनेंगे ।
हालाँकि, मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी तेजस्वी यादव को मिलेगी ।
2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी थी जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने थे ।
हालाँकि, 2017 में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों को वजह बताकर महागठबंधन से हाथ खींच लिया था ।
इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी ।
2020 के चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था । तेजस्वी यादव की अगुआई में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी चुनकर आई थी मगर वो सरकार बनाने लायक बहुमत हासिल नहीं कर सकी ।
तब जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई । बीजेपी को जेडीयू से ज़्यादा सीटें मिली थीं । मगर एनडीए ने जेडीयू नेता नीतीश कुमार की अगुआई में सरकार बनाने का फ़ैसला किया ।
माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी का कल अपराहन 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 9, 2022
मंगलवार को नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़ा
इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम 4 बजे राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था ।
इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने फिर से राज्यपाल से मुलाकात की । उन्होंने सात दलों के 164 और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन की बात करते हुए नई सरकार बनाने का दावा पेश किया ।
नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह एक ही कार में बैठकर राजभवन पहुंचे थे ।