
बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को एनडीए से नाता तोड़ने के बाद शाम राज्यपाल से मुलाकात कर 165 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया जिसके बाद उन्हें सरकार बनाने का न्योता मिला है ।
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं । सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की ज़रूरत है ।
ऐसे में नीतीश कुमार के पास अब कुल सात दलों के विधायकों और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन जोड़ बहुमत के आँकड़े से 43 सीटें ज़्यादा आ गई हैं ।
नीतीश को सरकार बनाने में आरजेडी, हम, कांग्रेस, लेफ्ट और एआईएमआईएम पार्टियां समर्थन दे रही हैं ।
किसके कितने विधायक
जेडीयू- 45
आरजेडी- 79
हम -4
कांग्रेस – 19
सीपीआई (एमएल)- 12
सीपीआई (एम)- 2
सीपीआई-2
एआईएमआईएम – 1
निर्दलीय- 1
कुल– 165
हाल ही में सज़ा के ऐलान के बाद आरजेडी के मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधायकी चली गई थी ।
वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी के 77 विधायक हैं और वो सदन में आरजेडी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है ।