
बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने के विरोध में आज सुबह 10 बजे से बीजेपी कार्यकर्ता पटना में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे ।
ये जानकारी बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्वीट कर दी है । उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के पीठ में विश्वासघात का खंजर मारा है । उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी । इस विश्वासघात के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे ।
राजनीतिक फेरबदल के विरोध में बीजेपी 12 अगस्त को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों और 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर भी धरना प्रदर्शन करेगी ।
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2020 के विधानसभा मे हम सब को बहुमत मिला था परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है। विश्वासघात के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे।
2/3
— Dr. Sanjay Jaiswal (Modi Ka Parivar) (@sanjayjaiswalMP) August 9, 2022
बीजेपी से अलग होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तक नीतीश कुमार पर जनता के जनादेश का अनादर करने का आरोप लगा रहे हैं ।
गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए ना सिर्फ एनडीए बल्कि देश में भी जगह नहीं है । बिहार की जनता उनको फिर से सबक सिखाएगी ।
वहीं शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि हमने हमेशा से नीतीश कुमार को सम्मान देने का काम किया है ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रदेश के जनता ने कमज़ोर किया था उसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया ।