
केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने की आलोचना की है और नीतीश कुमार पर कई सवाल उठाए हैं ।
सांप आपके घर घुस गया है। https://t.co/Cfsjj42cOw
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) August 10, 2022
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है- सांप आपके घर में घुस गया है । लालू यादव का ये ट्वीट वर्ष 2017 का है, जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी का दामन थामा था और सरकार बनाई थी ।
वर्ष 2015 में नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था । लेकिन 2017 में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए थे । अगस्त 2017 में लालू यादव ने एक ट्वीट किया था और लिखा था- नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है ।
किसी को शक ?
अब गिरिराज सिंह ने इसी ट्वीट को शेयर किया है और लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा है कि सांप आपके घर घुस गया है । गिरिराज सिंह ने एक के बाद एक कई आरोप भी नीतीश कुमार पर लगाए हैं ।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफ़िया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जदयू अपनी पार्टी को ज़िंदा रखने के लिए करता है ।
उन्होंने आगे लिखा है- आज शराबबंदी क़ानून हटेगा, कल जदयू ख़त्म होगा । शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है ।
बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जदयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करता है, आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जदयू खत्म होगा।
शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। pic.twitter.com/824BeXNMpR
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) August 10, 2022
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे अपने दम पर सीएम नहीं बन सकते और वे पीएम का सपना देख रहे हैं ।
उन्होंने कहा- बीजेपी को जो करना होगा, वो करेगी. बीजेपी ने नीतीश कुमार को जन्म दिया । वे अपने दम पर कोई चुनाव नहीं लड़ सकते । नीतीश कुमार का संपूर्ण राजनीतिक करियर ही ऐसा रहा है..
कुछ नया नहीं कर पाने स्थिति,अकाउंटेबिलिटी व एंटी-इनकंबेंसी से बचने के लिए वे पार्टनर बदल लेते हैं ।