
बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होकर महागठबंधन से जुड़ने को लेकर बीजेपी काफ़ी नाराज़ है । बीजेपी ने इसे जनादेश के साथ धोखा कहा है और ये भी कहा है कि ये बिहार की जनता और पार्टी के साथ धोखा है । लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2017 के एक ट्वीट के माध्यम से बीजेपी को जवाब दिया है ।
देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
वर्ष 2017 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एक बार फिर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी, तो नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2017 को एक ट्वीट किया था । इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने लिखा था- देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है ।
जी सर, बिहार ने यही किया है। केंद्र और राज्य में भाजपाई मंत्रियों ने गंद फैला रखा था/है। महका दिया था। संघी गुंडे नंगे होकर लाठी और तलवार लहराने लगे थे।
देश के उज्जवल भविष्य के लिए लोकतंत्र की जननी बिहार विशेष रूप से विशेष निर्णय लेता है। यही आज देश और समय की माँग है। #कालचक्र https://t.co/E9nInlnF99
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 9, 2022
अब आरजेडी ने इसी ट्वीट का सहारा लेकर इस बार नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने को लेकर तंज़ कसा है । आरजेडी ने पाँच साल पुराने नरेंद्र मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है- जी सर,बिहार ने यही किया है । केंद्र और राज्य में भाजपाई मंत्रियों ने गंद फैला रखा था/है । महका दिया था । संघी गुंडे नंगे होकर लाठी और तलवार लहराने लगे थे ।
पार्टी ने आगे लिखा है- देश के उज्जवल भविष्य के लिए लोकतंत्र की जननी बिहार विशेष रूप से विशेष निर्णय लेता है । यही आज देश और समय की माँग है । #कालचक्र
मंगलवार को नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बनाने का फ़ैसला किया । वर्ष 2017 के बाद से नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे । लेकिन अब वे अलग हो गए हैं । वैसे 2015 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ लड़ा था । लेकिन 2017 में वे बीजेपी के साथ आ गए थे ।