
फतेहपुर । मलवां विकास खंड के रावतपुर गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के युवाओं ने प्रतिभाग किया ।
कबड्डी,वॉलीबॉल,लंबी कूद,ऊंची कूद विभिन्न खेलों में युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई । कबड्डी में विजेता साई टीम के कप्तान नितीश सिंह व उपविजेता रावतपुर टीम के कप्तान अमन सिंह सहित सभी विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सिंह जीतू ने पुरस्कृत किया ।
उन्होंने कहा युवाओ को खेलना चाहिए । जब खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया ।
नितीश ने लंबी कूद मे भी अव्वल आकर हौसला बढ़ाया ।
इस मौके पर मनोज सिंह,रमनजीत सिंह,रुद्रपाल सिंह,सौरभ सिंह,अनूप सिंह,अमित सिंह,गोलू सिंह भदौरिया,नकुल सिंह,शुभम सिंह,सत्यम सिंह संजीव सिंह,रितिक सिंह,छोटू सिंह,अभिषेक सिंह,शिवम सिंह,शुभम आदि रहे ।