
फतेहपुर । आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से फतेहपुर जनपद के प्रत्येक विधानसभा वार 10 मंडलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। बिंदकी विधानसभा में विधायक जय कुमार जैकी एवं आशीष मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा मुख्य अतिथि रहे ।जिसमें जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मधुराज विश्वकर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष कोमल सिंह ने किया ।
इसके अलावा खागा विधानसभा में विधायक कृष्णा पासवान मुख्य अतिथि के रूप में रहे तथा जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडे एवं मंडल अध्यक्ष जुगेश सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा को भव्यता प्रदान की गई ।
वही हुसैनगंज विधानसभा में पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा कार्यक्रम का संयोजन जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरी ने किया ।
इसके अलावा फतेहपुर सदर जहानाबाद विक्की छावड़ा पंजाबी एकेडमी के उपाध्यक्ष ने अगुवाई की एवं अयाह शाह विधानसभाओं में भी भव्य तिरंगा यात्रा का तिरंगा फहराकर शुभारंभ किया गया ।
आपको बताते चलें कि जोनिहा मंडल जय गुरुदेव मंदिर से भवानीपुर कोरवा होते हुए जोनिहा में समापन किया गया । वही खखरेरू मंडल में कोमल मोदनवाल के घर मे ध्वजारोहन करके शिवपुरी मोड से खखरेरू नगर तक यात्रा निकाली गई । जहानाबाद मंडल कैलाश मंदिर से थाना तिराहा से मेन बाजार,तेजा नगर,अयोध्या नगर,अंबिका मंदिर से कैलाश मंदिर में समापन किया गया ।
भिटौरा मंडल भिटौरा ग्राम में भ्रमण किया गया ।
अमौली बिरनाई से मऊदेव तक यात्रा निकाली गई ।
हुसैनगंज मंडल हुसैनगंज ग्राम का भ्रमण किया गया ।
अल्लीपुर अल्लीपुर तिराहा में समापन किया गया ।
खागा मंडल में हनुमान मंदिर से जीटी रोड,कोशनपुर रोड से नगर पंचायत खागा में समापन किया गया ।
विजयीपुर मंडल में हनुमान मंदिर से किशनपुर भ्रमण,लक्ष्मी मंदिर में समापन किया गया ।
गाजीपुर मंडल में चुरियानी से गाजीपुर तक यात्रा निकाली गई ।
जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रीयता के भाव को ओतप्रोत करना है । जिससे आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन समूचे जनपद एवं प्रदेश सहित देश के प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा फहराया जा सके । गगनभेदी नारों के साथ समस्त जनपद में तिरंगा यात्रा की चर्चा रही ।
युवाओं के दम पर ही राष्ट्र प्रेम के उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी ।
बताया कि 10 एवम् 11 तारीख को फतेहपुर के शेष सभी मंडलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कोमल सिंह,जिला महामंत्री प्रसून तिवारी,जिला उपाध्यक्ष सावन गुप्ता,जिला सोशल मीडिया प्रमुख शिवम ओमर,ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी,संदीप द्विवेदी,हिमांशु त्रिपाठी,चंद्रशेखर निषाद,अतीश पटेल,संदीप साहू,संदीप विश्वकर्मा,रणवेंद्र लोधी,धनंजय सिंह,योगेंद्र अवस्थी खागा अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती गीता सिंह,ब्लाक प्रमुख हस्वा विकास पासवान,किसान मोर्चा मंडल महामंत्री प्रवीण पांडे,खागा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रभारी सतेंद्र पटेल,राजा ठाकुर ,अमन शर्मा,राहुल गुप्ता,व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला,राहुल अग्रहरी,सत्यम अग्रवाल,रिंकू सिंह लोहारी जिला पंचायत सदस्य,मण्डल अध्यक्ष कृष्णा कुमार द्विवेदी,अमित तिवारी (चिक्कू),अजय त्रिवेदी,रमेश गुप्ता,आशीष मिश्रा, आशुतोष मिश्रा,श्रीकान्त अवस्थी,रजत द्विवेदी,रिंकू सिंह राठौर ,सनी सिंह,शिवा गुप्ता रोहित उत्तम लाल सिंह,शिवाकांत सविता सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता रहे ।