
फतेहपुर । तिरंगा यात्रा से वापस आ रही एक कार खानी में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई । कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अमौली में जहानाबाद विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने के बाद दो लोग कार से वापस आ रहे थे ।रास्ते में अमौली फतेहपुर मार्ग के तिवारीपुर मोड़ के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाईं में पटकनी खाते हुए गिर गई । जिसमें बैठे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें घटना स्थल में मौजूद लोगों ने गम्भीर हालत में लेजाकर अस्पताल में भर्ती कराया । क्षतिग्रस्त कार को ट्रैक्टर से ग्रामीणों ने सीधा किया और घायलों को निकाला ।