
नई-दिल्ली : महिलाओं व बेटियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण इंडिया की फर्स्ट लेडी बाउंसर मेहरून्निसा देकर उन्हें स्वसुरक्षा के लिए प्रेरित करेंगी ।
लेडी बाउंसर मेहरून्निसा ने बताया कि वर्तमान के समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा हुआ है कि आखिर इन को कैसे सुरक्षा प्रदान की जाए ?
इसी चिंता को लेकर सेल्फ डिफेंस सोसाइटी ने देश के सभी स्थानों पर महिलाओं व बेटियों को प्रशिक्षित करते का काम शुरू किया है ।
उन्होंने बताया कि डिफेंस सोसाइटी के अध्यक्ष व ट्रेनर रोहताश कुमार मलेशिया से इंटरनेशनल ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग शुरुआत करने जा रहे हैं । वही लेडी बाउंसर समाज सेविका जोकि आत्मरक्षा सोसाइटी दिल्ली की सचिव हैं महिलाओं व बेटियों को सेल्फ डिफेंस के लिए प्रशिक्षित करेंगी ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां चोरी डकैती खून खराबा जैसी खबरें आम हो गई हैं । वहीं कॉलेज या अपने जॉब के लिए घर से बाहर जाने वाली लड़कियों व महिलाओं को मनचलों का शिकार होना पड़ता है । कभी-कभी तो छेड़खानी और रेप की शिकार महिलाओं को आत्महत्या तक करनी पड़ रही है ऐसी स्थिति में वह अपनी सुरक्षा कैसे करें ?
कैसे आत्मनिर्भर बने ?
उन्हें इस बात के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा । जिससे वह अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से लड़ने की ताकत और हुनर प्राप्त कर सकें ।
महिला बाउंसर मेहरून्निसा ने यह भी बताया कि सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाएं और लड़कियां स्वयं अपने पैरों पर खड़ा होकर अपनी सुरक्षा कर सकेंगी और मनचलों को सबक सिखाएंगी ।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को आत्मनिर्भर भारत का भी एक हिस्सा माना जा सकता है ।