
फतेहपुर : असोथर थाना क्षेत्र बदलेवा का डेरा मजरे सरकंडी मोतीलाल प्रजापति के यहाँ लड़की की शादी थी । उसे में शामिल होने आए थे । आज दोपहर में दोस्तो के संग यमुना नदी गये नहाने मनीष उर्फ भोंदू पुत्र रंजीत उम्र 13 वर्ष,अनुज पुत्र धनराज 12 वर्ष निवासी सरांय ख़ालिस यमुना मे दोनों डूब गए थे । जिसमें ग्रामीणों ने डूबता देख अनुज को किसी तरह बचाया जा सका किंतु अभी तक मनीष का कोई पता नही चला है ।
थानाध्यक्ष नागेंद्र नागर व चौकी इंचार्ज एस एम सिंह सहित फायर ब्रिगेड व गोताखोर मौके पर पहुंच कर मनीष की तलाश कर रहे हैं ।