
बिन्दकी-फतेहपुर : अमौली विकास खंड की बसफरा ग्राम सभा के नवनिर्वाचित सरपंच पति ने ब्लॉक मुख्यालय में प्रवेश के पहले सीढ़ियों पर माथा टेक कर पंचायत के विकास के लिए संकल्प लिया इसके बाद मीटिंग हाल में प्रवेश किया ।
अमौली ब्लॉक परिसर में कोरोना कि चेन तोड़ने के लिए एसडीएम बिंदकी प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शनिवार को बैठक बुलाई गई थी । जिसमें प्रति भाग लेने पहुंचे बसफरा ग्राम सभा की ग्रेजुएट प्रधान संध्या यादव के पति समाजसेवी राकेश यादव ने गांव की संसद में प्रवेश करने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर सीढ़ियों में माथा टेक कर पंचायत के संपूर्ण विकास एवं गरीबों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए संकल्प लिया । इसके बाद मीटिंग हॉल में प्रवेश किया ।
श्री यादव ने बताया की पंचायत की जनता ने 891 मत देकर प्रतिद्वंद्वियों से 502 मतों से जीत आया है या जीत ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ जीत है । समाजसेवी ने ताकि अगले 5 वर्षों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित किया जाएगा आवास शौचालय हर गरीब को मुहैया कराए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि पंचायत के हित में जो भी किया जा सकता है । उसके लिए प्रयास किया जाएगा । जिससे गांव को जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर में पहचान दिलाई जा सके ।