
बिन्दकी-फतेहपुर : नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर सेनीटाइजेशन का काम कराया जा रहा है ।
ताकि लोगों को कोरोनावायरस बचाया जा सके । साथ ही लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने को कहा गया ।
आज शनिवार को नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर के तहसील के पीछे नई बस्ती आजाद नगर स्टेट बैंक के सामने वाली गली पैगंबरपुर किराना गली बाजार आदि मोहल्लों में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन कराया गया ताकि लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके । साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने को कहा गया तथा समय-समय पर सैनिटाइजर तथा साबुन से हाथ की सफाई करने के लिए भी कहा गया ।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह तथा सफाई नायक रोशन दुबे ने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ।
अतः कोरोनावायरस से बचाव के लिए बेवजह घरों से बाहर ना निकले आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले बाहर निकले तो सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें ।
भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना खड़े हो । बहुत आवश्यक होने पर बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं ।