
चाँदपुर-फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने जनवासा में रात को अगवानी के दौरान एक बराती की बाइक चोरी हो गई । काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक नहीं मिली । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । बाइक स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नौधी खेड़ा गांव में शुक्रवार की शाम को एक बारात आई थी । बारात का जनवासा पड़ोसी गांव मदनपुर के प्राथमिक विद्यालय में था । बारात में शामिल होने सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय मलखान सिंह निवासी मानपुर थाना चांदपुर बाइक द्वारा आए थे । उन्होंने अपनी बाइक जनवासा में खड़ी कर दी थी और बारात के अगवानी तथा खाने-पीने के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए लौटकर जब आए तो देखा कि उनकी बाइक उसे स्थान पर नही मिली । बाइक चोरी हो चुकी थी । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । आज शनिवार की सुबह बाइक स्वामी सुरेश सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी ।