
थरियांव-फतेहपुर : थरियांव थाना क्षेत्र के हाइवे पर लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है । वहीँ एक शातिर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा । पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध असलहे व लूट के रुपये बरामद किये है ।
थरियांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक यादव कांस्टेबल मयंक यादव,अमिताभ सिंह ने बीती रात थाना क्षेत्र के संनगांव मोड़ पर अपाचे सवार तीन संदिग्धों को देखा । पुलिस को आता देख संदिग्ध भागने लगे । पुलिस के पीछा करने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी । टीम ने किसी तरह जान बचाते हुए दो संदिग्धों को धर दबोचा ।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम फुरकान पुत्र रहीस निवासी अंबापुर दूसरे ने तौसीफ पुत्र तौफीक निवासी पारा हसनपुर कौशांबी बताया है । वहीं फरार आरोपी का नाम शोएब पुत्र हफीज निवासी पारा हसनपुर कौशांबी बताया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध असलहे जिंदा कारतूस तथा 1250 रु बरामद किए हैं । आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन लोगों के द्वारा बीती 5 मई को हाइवे से दो मोटरसाइकिल सवारों को रोककर असलहे के दम पर 6000 रु लूटे थे और मारपीट की थी । इसी प्रकार 6 मई को भी आम्बापुर के पास बाइक सवार से 450 रु की लूट की थी । शुक्रवार को भी वह संनगाँव मोड़ के पास लूट के इरादे से ही खड़े थे । थाना प्रभारी नंद लाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई की गई है । फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।