
बिन्दकी-फतेहपुर : रात को घर के पीछे की दीवार में अज्ञात चोर नकब लगाकर अंदर घुसे और ₹70000 नगद तथा सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए । घर के लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया ।
सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस तथा थाने की पुलिस पहुंची । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । चोरी की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा । चोरी की घटना में कई लाख की चोरी होने का अनुमान है । हालांकि पुलिस चोरी की घटना के खुलासे का प्रयास शुरू कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की रात को बकेवर थाना क्षेत्र के बचईपुर गांव रात को अज्ञात चोरों ने अजय सिंह यादव के घर के पीछे की दीवार में नकब लगा दिया तथा घर के अंदर घुस कर ₹70000 नगद एवं सोने चांदी के जेवरात सहित कई लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए । चोरी की जानकारी सबसे पहले गृहस्वामी के पुत्र पुष्पेंद्र यादव को हुई । उसने परिवार के बाकी सदस्यों को चोरी होने की जानकारी दी । जिसके चलते हड़कंप मच गया । चोरी की जानकारी होने पर रात को ही 112 नंबर पुलिस पहुंची । वही इस मामले की तहरीर सुबह गृह स्वामी ने थाने में जाकर दी थाने की पुलिस भी बचईपुर गांव पहुंची और चोरी की घटना की तहकीकात शुरू किया ।
इस संबंध में गृह स्वामी अजय सिंह यादव के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को बकेवर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव एक शादी विवाह कार्यक्रम में गया था । रात को उसके पिता घर के बाहर सो रहे थे । जबकि छोटा भाई उपेंद्र सिंह यादव व परिवार के अन्य सदस्य घर के छत में सोए हुए थे । रात को अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवार में नकब लगा दिया और ₹70000 नगद सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 4 लाख की संपत्ति चोरी कर ले गए । उसने बताया कि जब वह रात को ही 3:00 बजे बारात से वापस आया तो उसने अपने घर की कुंडी अंदर से बंद देखी तो कुछ आशंका हुई । जिस पर उसने शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्य जागे तब पता चला कि चोरी की वारदात हो चुकी है । उसने बताया कि उसी समय रात को ही 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई थी । जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची थी । पिता की तरफ से बकेवर थाने में चोरी की घटना की तहरीर दे दी गई है । बकेवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी ।