
ललौली-फतेहपुर : बकरी को बचाने के चक्कर में एक महिला कुएं में गिर गई । जिसे काफी मशक्कत के बाद 2 घंटे बाद पुलिस ने रेस्क्यू करके निकाला । कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । महिला ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर की रहने वाली है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुजानपुर की एक महिला बकरी को हुए की ओर जाते हुए देखकर जैसे उसे बचाने के लिए दौड़ी स्वयं कुएं में गिर गई ।महिला को कुएं में गिरा हुआ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए निकालने का प्रयास किया किंतु कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही थी ।पुलिस और ग्रामीणों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बमुश्किल 2 घंटे बाद महिला को कुएं से निकाला जा सका । महिला की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती किया गया है । जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है ।