
बिन्दकी-फतेहपुर : ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के बाद रविवार को 2 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम तक मतदान हुआ प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटीयों में बंद हो गया ।
आज रविवार को खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के सिजौली ग्राम पंचायत के लिए सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ हुआ चुनावी मैदान में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है । ग्राम प्रधान पद के लिए 6 मतदान केंद्रों में 12 बूथ बनाए गए थे । जिनमें लगभग 7000 से अधिक मतदाता वह मतदान में महिलाओं में जागरूकता का माहौल दिखाई दिया । महिलाओं की लंबी लाइन देखी गई इसके अलावा पुरुष मतदाताओं ने भी मतदान किया । बताते चलें कि सिजौली ग्राम पंचायत में 26 अप्रैल को मतदान होना था । लेकिन ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी लाल बहादुर सिंह का निधन हो जाने से मतदान नहीं हुआ था । जिसके चलते 9 मई रविवार को मतदान हुआ । जो शाम तक चलता रहा । वही अमौली ब्लॉक क्षेत्र के शिवपुरी गांव में भी रविवार को ग्राम प्रधान पद के लिए मत डाले गए । सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ यहां भी ग्राम प्रधान के एक प्रत्याशी का निधन हो गया था । जिसके चलते ही यहां पर भी 26 अप्रैल को मतदान नहीं हो पाया था । यहां पर भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पुलिस की भारी व्यवस्था रही शाम तक मतदान उतरा लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया । सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत पीटीओ में बंद हो गए हैं ।