
बिन्दकी-फतेहपुर : मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान करने वाले त्याग, वीरता और देशभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप को 481वीं जयंती पर रविवार को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया ।
लॉकडाउन के कारण कहीं कोई विशेष सामूहिक कार्यक्रम को आयोजित नहीं किए गए । लेकिन विभिन्न संघ-संगठनों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जयंती मनाई गई है । कुशारा गाँव में महाराणा प्रताप की जयन्ती पर युवाओं ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया । युवाओं ने अपने अपने विचार रख महाराणा प्रताप के पदचिन्हो में चलने का संकल्प लिया ।
इस मौके पर बाबा योगानंद महाराज ,सुरजीत सिंह ,पवन चौहान,सोम ठाकुर,जगजीत सिंह,आकाश सिंह,ऋषभ सिंह, समशेर सिंह शिवा भदौरिया मौजूद रहे ।