
, – जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों का हो रहा सख्ती से पालन ।
बिन्दकी-फतेहपुर : जनपद फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिले में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने और बन्द करने का जो समय निर्धारित किया है । उसके अनुसार ही सारे कार्य किये जा रहे हैं । जो बिन्दकी नगर में देखने को मिलता है ।
आज फिर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ सुबह से ही भ्रमण पर निकले और जिलाधिकारी की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों की बृहत स्तर पर चेकिंग की । फालतू घूम रहे लोगो से आग्रह कर चेतावनी दी और उनसे कहा कि फालतू मत घूमे घर में रहकर सुरक्षित रहे ।
फिर आदेश को देखते हुए अलाउंस कर दोपहर 12 बजे नगर के समस्त दुकानदार, व्यापारियों की दुकानों को बंद करा दी गई ।
निर्देशों के अनुसार सारी बाजार समय से बंद हो गई है । पुलिस अपना कार्य बखूबी निभा रही है । अपनी जान जोखिम में डाल कर बिन्दकी पुलिस द्वारा प्रदेश सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन व जिले की जिलाधिकारी के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है । इस महामारी का उल्लंघन करने वाले राहगीरों और दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि नगर की सारी बाजार को निर्धारित समय पर बन्द करा दी जाती है साथ ही लगातार हम माइक द्वारा अलाउंस कर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं । कही कही कुछ गरीब परिवार के लगे हुए ठेले दिख जाते हैं तो उनको भी चेतावनी दी जाती है और अब ज्यादातर सभी लोग गाइडलाइन का पालन करते दिखाई देते हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी पुर्ण रूप से पुलिस का सहयोग कर इस महामारी काल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करे तो निश्चय ही हम संक्रमण से लड़ाई लड़ सकते हैं ,बाजार खुलने के उपरांत दुकानदार दुकानों में खड़े ग्राहकों से अपील कर दो गज सामाजिक दूरी का पालन करा कर मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करवाये । साथ ही एक जगह पर भीड़ इकट्ठा न हो । इससे लोगो मे जागरूकता के साथ साथ जिम्मेदारी का भाव प्रकट होगा ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह द्वारा मास्क भी राहगीरों को दिया गया । हर दिन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं दिन दिन भर कोरोना की गाइडलाइन पर लोगो को कोरोना से बचाव पर जागरूक करते रहते हैं ।