
कानपुर । घाटमपुर तहसील की ग्राम पंचायत के लेखपाल की सरकारी काम में दबाव के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई ।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कानपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि मौजूदा समय में लेखपालों को खसरा फीडिंग, किसान सम्मान निधि का सत्यापन,आय जाति निवास का प्रतिदिन सत्यापन,दैवीय आपदा सत्यापन,वरासत सत्यापन, स्वामित्व योजना जैसे काम का बोझ लाद दिया गया है जिससे लेखपालों में काम के दबाव में हताशा व्याप्त है । इसी के चलते हरबसपुर के लेखपाल अनिल कुमार 48 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई है । उसके परिवार में पत्नी व एक 14 वर्ष का पुत्र है । इससे लेखपाल संवर्ग में अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है । इस घटना को लेकर संघ जिलाधिकारी से मिल कर रोष व्यक्त करेंगे । अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो लेखपाल कार्य बहिष्कार करेंगे ।