
कानपुर । श्रम आयुक्त कार्यालय से श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा और अधिकारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसको श्रम आयुक्त महोदया द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
श्रम आयुक्त कार्यालय से चलकर अपर आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों जिसमें सरजू राम शर्मा अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव उप श्रम आयुक्त गौरव कुमार एसपी शुक्ला अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र अजय मिश्रा उप श्रम आयुक्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष प्रभात मिश्रा रजनीश उपाध्याय देवेंद्र बिष्ट नरेंद्र सिंह श्याम अधिकारी आशीष यादव ओ पी गौतम रूपेश गौतम विपिन सोनकर रूपसी वाजपेई प्रीति शुक्ला आरती गुप्ता शिव पूजन राजेंद्र कुमार समीर शुक्ला शिवचरण आरबी लाल हेमंत कुमार गौरव कुमार मनोज श्रीवास्तव सुरेंद्र पटेल ओम नारायण शैलेंद्र कुशवाहा अंकुर अवस्थी संजीव कुमार चरित पांडे प्रमोद तिवारी कमलेश कुमार कमला शंकर त्रिपाठी प्रभात गौतम रमाकांत द्विवेदी आकाश कश्यप आदि अधिकारी कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए तिरंगा यात्रा श्रम आयुक्त कार्यालय से से चलकर अपर श्रमायुक्त कार्यालय होते हुए स्वराज आश्रम से काकादेव थाना होते हुए श्रम आयुक्त कार्यालय पर समापन हुआ ।
प्रभात याञा में श्रम कार्यालय के राम स्वरूप,आनन्द बाजपेई ,दिलीप व्दिवेदी,सरजूराम,अपर श्रमायुक्त,कल्पना श्रीवास्तव उप-श्रमायुक्त,अनजूलता,अपर श्रमायुक्त, प्रतिमा रानी सहित अधिकारी एंव कर्मचारी थे ।
प्रभात याञा में श्रमायुक्त शकुन्तला गौतम भी शामिल थी ।