
फतेहपुर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) फतेहपुर ने बताया कि जनपद फतेहपुर के तहसीत बिन्दकी में बाढ़ प्रबंधन हेतु मॉकड्रिल का आयोजन गंगा/पांडु नदी के किनारे स्थित अभयपुर ग्राम पंचायत के मजरे जाडे का पुरवा में 17 अगस्त 2022 को प्रस्तावित है ।
15 अगस्त 2022 को गांधी सभागार कलेक्ट्रेट फतेहपुर में बाढ़ तैयारियों की समीक्षा राज्य आपदा मोचन बल के उपस्थिति में टेबुल टॉक एक्सरसाइज का आयोजन प्रस्तावित है । जिसमे आपके विभाग से सम्बन्धित मॉकड्रिल तैयारी हेतु इस पत्र के साथ संलग्नक विभागावार चेकलिस्ट के आधार पर बाद पूर्व तैयारियों का दस्तावेज तैयार किया जाना है व इसका प्रस्तुतीकरण 17 अगस्त 2022 को आपके विभाग द्वारा मॉक-ड्रिल में बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों एवं मीडिया कर्मियों आदि के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है ।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) फतेहपुर की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी हेतु 16 अगस्त 2022 को सायं 05:00 बजे आयोजित टेबुल टॉक एक्सरसाइज में उपरोक्तानुसार बाढ़ पूर्व तैयारियों सहित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का कष्ट करे ।