
कानपुर । नरवल कस्बा में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जगह जगह देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इस दौरान आज गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ,जिलाधिकारी विशाख जी,एसपी आऊटर तेज स्वरूप सिंह ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…
झंडा गीत के रचयिता पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद के गांव नरवल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पार्षद’ जी का जन्म 1896 को नरवल गांव के पावन भूमि में हुआ था । उन्होंने 15 वर्ष की आयु में हरिगीतिका, सवैया, धनाक्षरी छंदों को कंटस्थ कर लिया था ।
1914 में उन्होंने म्युनिसिपल बोर्ड के पुराना कानपुर के प्राइमरी विद्यालय में नौकरी कर ली । बाद में बांड की अनिवार्यता के कारण उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया ।