
असोथर/फतेहपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आज थाना असोथर में सफाई अभियान चलाकर परिसर को जवानों ने थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव व सभी उप निरीक्षकों के मिलकर साफ-सफाई किया और थाना परिसर को बड़ी साज-सज्जा कर झंडारोहण कर “हर घर तिरंगा” अभियान का आगाज किया ।
इस मौके पर थाना में तैनात सभी उपनिरीक्षकों व आरक्षियों ने कतार बद्ध होकर तिरंगा को सलामी देकर राष्टगान का गायन कर देश प्रेम की अलख जगाई ।