
बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन छोड़ने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता पटना में पार्टी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ आरजेडी और अन्य पार्टियों के साथ महागठबंधन कर नीतीश कुमार छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं ।
बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । पोस्टरों पर ‘विश्वासघाती नीतीश कुमार, जनाधार का किया अपमान’ जैसे नारे लिखे हुए हैं । बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश कुमार उनके साथ ऐसा विश्वासघात करेंगे ।
#WATCH | Bharatiya Janata Party leaders in Patna raise slogans of 'Nitish Kumar murdabad' after he broke alliance with the party, and formed a 'Mahagathbandhan' for a new government#Bihar pic.twitter.com/TkhIpEjiXl
— ANI (@ANI) August 10, 2022
धरना प्रदर्शन में शामिल रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे आज विश्वासघात दिवस मना रहे हैं ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
“साल 2019 में लोकसभा सीटें नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते । उसके बाद 2020 का विधानसभा तब जीते जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया । कम विधायकों के चलते नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया इसके बावजूद उन्होंने ये विश्वासघात किया ।”
https://twitter.com/kumaarniraj/status/1557244716592218114?t=y-8N-G0IyYyU-UNRZdpPIA&s=19
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में सभी 40 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतने का काम करेगी और जनता के साथ हुए इस धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगी । नीतीश कुमार ने उस आरजेडी और कांग्रेस से समझौता किया है जो घोटाले और भ्रष्टाचार का प्रतीक है ।
बिहार में हुए राजनीतिक फेरबदल के विरोध में बीजेपी 12 अगस्त को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों और 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर भी धरना प्रदर्शन करेगी ।