
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है । उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी शपथ ली है । बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में हुए एक कार्यक्रम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ते हुए मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था । इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था ।
नीतीश कुमार ने 165 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है । वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था । लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे थे ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर विवाद और बढ़ गया । मंगलवार को नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी, जिसमें बीजेपी से अलग होने का फ़ैसला किया गया । नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है ।
पहली बार उन्होंने तीन मार्च 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी । उस समय उनके पास बहुमत नहीं था और सात दिन बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा था । 2005 में नीतीश कुमार ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । इस बार उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई ।
वर्ष 2010 में एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई और तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली । लेकिन 2013 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया । 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया और जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया ।
लेकिन 2015 में एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कहा कि इस्तीफ़ा देना उनकी भूल थी । इसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर महागठबंधन बनाई । चुनाव में महागठबंधन को बड़ी सफलता मिली और नीतीश कुमार ने पाँचवीं बार सीएम पद की शपथ ली ।
#WATCH Bihar CM Nitish Kumar and Deputy CM Tejashwi Yadav greet each other after the oath-taking ceremony, in Patna pic.twitter.com/fUlTz9nGHS
— ANI (@ANI) August 10, 2022
लेकिन 2017 में उन्होंने आरजेडी से रिश्ता तोड़ लिया । उन्होंने बीजेपी की सरकार बनाई और छठी बार सीएम पद की शपथ ली । 2020 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी के साथ लड़े और फिर सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली । लेकिन अब वे एक बार फिर बीजेपी से अलग हो गए हैं और आरजेडी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई है और आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली है ।