
जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है । बताया गया है कि राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए ।
इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है । उनके पीआर हिमांशु झुनझुनवाला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल में तबियत बिगड़ने की वजह से भर्ती कराया गया है ।
राजू श्रीवास्तव के क़रीबी मित्र सुनील पाल ने बीबीसी हिंदी को बताया कि उन्हें आज (बुधवार की) सुबह दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी तबियत पहले से थोड़ी बेहतर है ।
वहीं एम्स के पीआरओ ने बीबीसी को राजू श्रीवास्वत के एम्स के इमरजेंसी में भर्ती होने की पुष्टि की है ।
राजू श्रीवास्तव को सबसे अधिक पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी ।
स्टेज शो के अलावा उन्होंने कुछ फ़िल्मों में भी भूमिका निभाई । इनमें मैने प्यार किया, बाज़ीगर, प्रेम की दीवानी, आमदनी अठन्नी ख़र्चा रुपैया जैसी फ़िल्में शामिल हैं, हालाँकि उनको असली पहचान टेलीविज़न शो लॉफ्टर चैलेंज से मिली ।
राजू श्रीवास्तव फिलहाल उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं ।