
रवीन्द्र त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
फतेहपुर । आज जनपद बाँदा के मर्कट घाट यमुना नदी में नाव पलटने से हादसा हो गया । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम नगर कौंहन पहुँचकर जायजा लिया और ग्रामीणों से बात कर यथा स्थिति की जानकारी ली ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक,उप – जिलाधिकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री डीसी मिश्र,नायब तहसीलदार सदर श्री विकास पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है । जब की 13 लोग अभी भी लापता हैं । हादसा में मरने वालों में श्रीमती फुलवा पत्नी राम प्रसाद निवासी जरौली फतेहपुर,राजरानी 45 वर्ष पत्नी गजेन्द्र सिंह कौहन फतेहपुर, किशन 7 वर्ष पुत्र दिनेश मरका बांदा है जबकि लापता लोगों में श्रीमती माया 30 वर्ष पत्नी दिनेश मरका बांदा,पिंटू 26 वर्ष मरका बांदा,महेश 6 वर्ष पुत्र दिनेश मरका बांदा,कुमारी संगीता 03 वर्ष पुत्री दिनेश मरका बांदा, महेंद्र 02 वर्ष पुत्र दिनेश मरका बांदा, जयचन्द 12 वर्ष पुत्र प्रेम चंद फतेहगंज, उजेरिया 35 वर्ष पत्नी अनोखेलाल मरका बांदा,करन 15 वर्ष पुत्र खिच्चू फतेहपुर,फुलवा 48 वर्ष पत्नी मुन्ना असोथर फतेहपुर,मुन्ना असोथर फतेहपुर,राम करन 45 वर्ष पुत्र बैज नाथ समगरा बांदा,श्रीमती प्रीति पत्नी विकास मटेहना बांदा व राजू पुत्र मुण्डा लक्ष्मणपुर फतेहपुर है । जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति रामनगर कौहन में लगातार पल पल की खबर लेरही है ।
बांदा जिला प्रशासन की रिपोर्ट
जनपद बांदा से उपलब्ध कराई गई अभी तक की सूचना के अनुसार दोपहर लगभग 2.30 बजे ग्राम मरका तहसील बबेरू जिला बांदा से एक नाव जिसमे अनुमानित 35 से 40 लोग फतेहपुर के लिए एक नाव से निकले थे । थोड़ी दूर चलने के बाद नाव अचानक असंतुलित होकर डूब गई ।
उक्त लोगों में से 3 व्यक्ति की बॉडी प्राप्त हुई है । जिनमे से 2 लोग फतेहपुर जनपद के हैं ।
– श्रीमती फुलवा पत्नी रामप्रसाद निवासी जरौली फतेहपुर
राजरानी पत्नी राजेंद्र सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रामनगर कौहन फतेहपुर 13 व्यक्ति तैर कर किनारे पर आ गए । जिनमे 5 व्यक्ति जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं ।
अजमेश कुमार पुत्र स्व. कल्लू उम्र 25 वर्ष असोथर फतेहपुर
राजकरण पुत्र श्यामा 28 वर्ष असोथर फतेहपुर के पी यादव पुत्र भैयालाल असोथर
दीपक पुत्र राजू लक्ष्मणपुर मजरे सरकंडी फतेहपुर करण यादव पुत्र राजकरण यादव फतेहपुर
व्यक्ति लापता हैं जिनमे से 3 व्यक्ति फतेहपुर के हैं राजू पुत्र मुंडा लक्ष्मणपुर फतेहपुर
मुन्ना उर्फ रामप्रसाद पुत्र रामशरण सावल का डेरा मजरे जरौली असोथर फतेहपुर
जयचंद्र पुत्र प्रेमचंद्र मैकुआपुर मजरे सरकंडी फतेहपुर