
बिन्दकी/फतेहपुर । आज बिंदकी नगर में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रतिष्ठानों में राष्ट्रध्वज वितरण का कार्यक्रम किया गया । सभी व्यापारी बंधुओं को समाजवादी पार्टी की तरफ से राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराया गया और व्यापारियों नगरवासियों से निवेदन किया गया की “आजादी के अमृत महोत्सव” को मना कर घर घर जाकर आजादी के दीवानों की चर्चा करनी है । समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता डीजल महंगा होने से अपनी गाड़ियों से नहीं आ कर बैलगाड़ी में आए ।
बड़ी संख्या में आए नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ ने ने बैल गाड़ियों में बैठकर नगर भ्रमण किया और भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद वंदे मातरम के नारे बुलंद किए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध यादव ने की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 239 बिंदकी विधानसभा प्रभारी रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता रहे ।
इस अवसर पर जिला महासचिव डी जी कुशवाहा,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सियाराम यादव,विधानसभा महासचिव राजीव यादव,बिंदकी नगर के निवर्तमान अध्यक्ष रफत हुसैन यारियां ,युवा नेता संदीप गुप्ता, जितेंद्र कोरी, सुनीता गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, रामजी गुप्ता शिव भोले यादव,अजीत पटेल,राहुल गुप्ता,कमलेश गुप्ता, शमशाद, इकरार बेग, लाला सभासद यूनुस खान, मंहगू निषाद,चन्द्र शेखर बेदी, वाहिद,सुहैल कुरैशी,रवीन्द्र यादव, गोरेलाल गुप्ता, कमलेश चौधरी,राजेश गुप्ता, इमरान, इरफान,शिव गोस्वामी, गुरु चरण विश्वकर्मा, नफीस कुरेशी, नसीम राइन ,शोएब खान, इफ्तिखार अहमद डियर, नसीम हाफिज जी, सुघर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव ,राजू यादव, वेदू गुप्ता, विनय पाल सहित बहुत से नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।