
बिन्दकी/फतेहपुर । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिंदकी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को 101 मीटर तिरंगे के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
Video Player
00:00
00:00
जिसमें कई विद्यालय के छात्र छात्राए,शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संयोजक प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्ष सिंह,
बिन्दकी तहसील संयोजक उज्जवल शर्मा द्वारा भव्यता के साथ किया गया ।
प्रांत से आये मुख्य अतिथि प्रांत सह मंत्री बलराम द्विवेदी,
विभाग संयोजक देवांश श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री-अपूर्व भदौरिया,तहसील सह संयोजक आस्था गुप्ता,नगर मंत्री वैष्णवी सोनकर,विधायक जय कुमार जैकी,समाज सेवी मोना ओमर, कोतवाली प्रभारी रविन्द्र श्रीवास्तव,अतुल द्विवेदी,सान्ती लाल तिवारी,रंनो गुप्ता,स्नेहा गुप्ता,हर्षित,अर्जुन,विक्की,जतिन, आदर्श एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।