
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को शुभकामनाएं देते हुए अमेरिका के विकास में भारतीयों के योगदान को याद किया है ।
अपने एक बयान में उन्होंने 40 लाख भारतीय मूल के अमरीकियों के अमेरिका के विकास में योगदान को याद किया और अमेरिका को और इनोवेटिव, समावेशी और मजबूत देश बनाने का श्रेय दिया है ।
उन्होंने आज़ादी के लिए महात्मा गांधी के योगदान को भी याद करते हुए सत्य और अहिंसा के उनके संदेश को याद किया है ।
उन्होंने कहा,
“भारतीय-अमेरिकियों सहित दुनिया भर के लोग भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं । अमेरिका अपनी लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान करने के लिए भारत के लोगों के साथ शामिल हो रहा है, जो महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के स्थायी संदेश से प्रेरित होता है ।
बाइडन ने कहा,
“भरोसा है कि आने वाले सालों में हमारे दो लोकतंत्र नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहेंगे । अपने लोगों के लिए अधिक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देंगे । एक स्वतंत्र खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे ।”
On behalf of United States of America,I extend warmest wishes to India's people as they celebrate 75 yrs of independence. On this day,we reflect on democratic values that we share & honour people of India who're building brighter future:US Secy of State Antony Blinken
(File Pic) pic.twitter.com/BIgxYopJXb
— ANI (@ANI) August 14, 2022
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भी भारत को बधाई दी है ।
उन्होंने कहा,
“मैं भारतीय लोगों को आज़ादी के 75 साल पूरा होने पर संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं । इस दिन हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों पर विचार करते हैं । हम भारत के लोगों का सम्मान करते हैं जो उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं ।”