
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालक़िले से देश के नाम दिए संबोधन में महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने की बात पर तंज़ किया है ।
आम जनता से लूटकर चुनिंदा उद्योगपति मित्रों की जेब भरने वाले लोग महात्मा गांधी का नाम ना लें तो बेहतर है।#IndiaAt75 pic.twitter.com/OUK0aunkru
— Congress (@INCIndia) August 15, 2022
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘आम जनता से लूटकर चुनिंदा उद्योगपति मित्रों की जेब भरने वाले लोग महात्मा गांधी का नाम न लें तो बेहतर है ।’’
इस ट्वीट में देश में ग़रीबों के बुरे हाल का हवाला देते हुए लिखा गया,
‘‘देश में 84 प्रतिशत लोगों की आय कम है, भारत सामूहिक गरीबी वाले देशों में फिर से शुमार हो रहा है और अमीर और ग़रीब के बीच खाई और चौड़ी हो रही है ।’’
एक अन्य ट्वीट में कहा गया,
‘‘सिर्फ़ 5 साल के अंदर ही उद्योगपति मित्रों का ₹10 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते में डालने वाले लोगों की कोशिशें किसी से छिपी नहीं है ।’’
एक अन्य ट्वीट में कहा गया,
‘‘सिर्फ़ 5 साल के अंदर ही उद्योगपति मित्रों का ₹10 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते में डालने वाले लोगों की कोशिशें किसी से छिपी नहीं है ।’’
क्या कहा पीएम मोदी ने ?
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में बापू को याद किया और कहा,
‘‘हम सभी देशवासी पूज्य बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर के ऋणी हैं, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर जीवन को खपा दिया. कर्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा ।’’
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए ख़ुद को समर्पित कर दिया है ।
नरेंद्र मोदी ने कहा,
‘‘मैंने उन लोगों को सशक्त करने में समय दिया, जो पिछड़े रहे । देश के वंचित, शोषित, दलित, पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए ख़ुद को समर्पित कर दिया है ।’’
उन्होंने कहा,
‘‘महात्मा गांधी का सपना था कि देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा जाए । यह आज़ादी के अमृत काल की पहली सुबह है और मैं आज देश का सौभाग्य देख रहा हूँ कि भारत का जन मन आकांक्षित जन मन है ।’’
मौका आज़ादी के 75 साल पूरे होने का है और जगह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय है।
देशभक्ति के तराने गाए गए; तिरंगे को सलामी दी गई; उपलब्धियों पर गर्व किया गया।@RahulGandhi जी सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।#IndiaAt75 pic.twitter.com/gdNDAz8LKz
— Congress (@INCIndia) August 15, 2022
कांग्रेस मुख्यालय में भी फहराया गया तिरंगा
राहुल गांघी की मौजूदगी में पार्टी के मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया । इस मौके पर पार्टी के कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
‘‘आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आज कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुआ । ये एक ऐतिहासिक और यादगार पल है । आज हम आज़ादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं । हमें मिलकर एक नई ऊर्जा का संचार कर, देशहित के कार्यों को नई दिशा और गति देनी होगी ।’’