
बिहार में लोगों को नौकरी देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा को लेकर बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया है । स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान से अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वादे को अपना समर्थन दिया और यहाँ तक कहा कि वे तो 20 लाख नौकरी देने का सोच रहे हैं ।
जो वादा किया है, वो निभाएँगे
युवाओं की उम्मीदों पर
खरा उतरते जाएँगे!@yadavtejashwi pic.twitter.com/A1iCBLp9pK— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) August 15, 2022
नीतीश कुमार ने कहा- हमलोग बड़ी संख्या में रोज़गार देंगे. नौकरी वाली जो बात है, हमलोग एक साथ हैं । हमलोगों का कॉन्सेप्ट है कि हमलोग कम से कम इसे 10 लाख कर दें । लेकिन हम तो यही कहेंगे कि हम करेंगे बच्चे-बच्चियों की नौकरी के लिए भी और इसके अलावा उसके रोज़गार के लिए भी नौकरी और रोज़गार दोनों का इंतजाम इतना कराएँगे, सरकारी और सरकार के बाहर भी । हर तरह से इतना ज़्यादा काम बढ़ना चाहिए कि ये हो जाएगा तो हमलोगों का मन तो है कि इसको हमलोग 20 लाख तक पहुँचाएँ ।
गांधी मैदान से बेरोजगारों एवं युवाओं की अपेक्षाओं और सपनों के अनुरूप बिहार में 10 लाख नौकरियाँ एवं अन्य 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने की ऐतिहासिक घोषणा पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का कोटि-कोटि धन्यवाद।
हम और आप ले चलेंगे
बिहार को विकास और प्रगति के पथ
है शपथ! pic.twitter.com/3rgaCLHTNW— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 15, 2022
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की इस घोषणा को ऐतिहासिक कहा है । उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान से इसकी घोषणा की गई है, इससे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म क्या हो सकता है ।
पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा- ये एक ऐतिहासिक घोषणा है । उन्होंने गांधी मैदान से कहा है कि 10 लाख नौकरियाँ दी जाएँगी और फिर इसे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा । ये बहुत बड़ा मुद्दा है । आप लोग उस पर क्यों नहीं बहस करते हैं । आज बिहार के हर नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी, जो ख़्वाहिश थी. उसको हमलोग साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं । आपको पूछ रहे थे कि नौकरियों का क्या होगा । तो इससे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म क्या होगा । माननीय मुख्यमंत्री जी ने गांधी मैदान से घोषणा की है कि हमलोग साथ मिलकर नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे ।
इनका इतिहास और हम सभी अनुभव कहता है कि यह इसमें भी यू-टर्न ले लेंगे! pic.twitter.com/n1vnaPx66A
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) August 15, 2022
हाल ही में नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ते हुए राष्ट्रीय जनता दल के साथ फिर सरकार बनाई है । तेजस्वी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है ।
दरअसल वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था । लेकिन उस समय नीतीश कुमार ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाई थी ।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उन दिनों हर रैली में इस वादे का ख़ूब ज़िक्र करते थे । दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की घोषणा पर चुटकी ली है ।
उन्होंने उनका वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- इनका इतिहास और हम सभी अनुभव कहता है कि यह इसमें भी यू-टर्न ले लेंगे !
लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता नीतीश कुमार की घोषणा की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं ।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके लिखा है- 10 लाख नौकरियों के अलावा 10 लाख अतिरिक्त नौकरियाँ । यही है स्वतंत्रा दिवस की खूबसूरती, जिसमें आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चार चांद लगा दिया । जय हिन्द
तेजस्वी याद ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद दिया है ।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- गांधी मैदान से बेरोजगारों एवं युवाओं की अपेक्षाओं और सपनों के अनुरूप बिहार में 10 लाख नौकरियाँ एवं अन्य 10 लाख नौकरियों की व्यवस्था करने की ऐतिहासिक घोषणा पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का कोटि-कोटि धन्यवाद। हम और आप ले चलेंगे बिहार को विकास और प्रगति के पथ है शपथ !