
जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी को चाकू मारे जाने के बाद न्यूयाॅर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने रविवार को उसी स्थान पर एक भाषण दिया है ।
इस भाषण में गवर्नर होचुल ने कहा कि न्यूयॉर्क हमेशा अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए खड़ा रहेगा । उन्होंने कहा कि कोई शख़्स अपने चाकू से किसी कलम वाले को चुप नहीं करा सकता ।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा,
‘‘हम हमेशा अभिव्यक्ति की आज़ादी,शिक्षा और सहनशीलता जैसे उन मूल्यों के साथ खड़े रहेंगे,जिनके लिए सलमान रुश्दी और चैटाउक्वा संस्थान लंबे समय से लड़ते रहे हैं ।’’
A man with a knife will never be able to silence a man with a pen.
We will always hold up the values that Salman Rushdie and @chq have long stood for – freedom of expression, education, and tolerance.
— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) August 14, 2022
सलमान रुश्दी अपने उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज़’ में कथित तौर पर इस्लाम और पैगंबर का अपमान करने के चलते 1989 से मौत की धमकियों का सामना कर रहे हैं । ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह ख़ामेनेई ने तब उनके ख़िलाफ़ एक फ़तवा जारी किया था ।
In New York, we stand up for the freedom of expression. Join me as I deliver remarks at the Chautauqua Institution. Watch live: https://t.co/cTUZocAtz8
— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) August 14, 2022
उसके बाद वे ब्रिटेन में 9 सालों तक छिपकर रहे । बाद में वे अमेरिका चले गए, जहाँ वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रहते आए हैं । इसके बाद भी शुक्रवार को उन पर एक शख़्स ने एक कार्यक्रम में मंच पर चढ़कर चाकू से हमला कर दिया ।