
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी बीएन आचार्य ने छोटा राजन की मौत की ख़बर से इनकार किया है ।
उन्होंने कहा है कि छोटा राजन का एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी मौत नहीं हुई है । कुछ देर पहले सरकारी रेडियो ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने ये ट्वीट किया था कि छोटा राजन की मौत हो गई है ।
राजेंद्र निकलजे यानी छोटा राजन को कोरोना संक्रमण के कारण 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था । वर्ष 2015 में इंडनेशिया में गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है ।
छोटा राजन के ख़िलाफ़ दर्ज सभी आपराधिक मामले सीबीआई को दे दिए गए थे और ये सारे मुक़दमे विशेष अदालत में चलाए जा रहे हैं । छोटा राजन के ख़िलाफ़ 70 से अधिक मामले दर्ज हैं, इनमें हत्या और फिरौती के कई मामले हैं ।