
– गम्भीर रुप से घायल अस्पताल में भर्ती, पुलिस नहीं लिख रही हैं रिपोर्ट ।
सुल्तानपुर घोष (फतेहपुर) : जिले के सुल्तानपुर घोष इलाके के सरौली गांव में शौचक्रिया के लिए जंगल जा रही दो सगी बहनों का रास्ते में मनचलों ने दुपट्टा खींच छेडख़ानी की ।
किशोरी के चीख पुकार सुनकर मौके पर भाई पहुंचा उसने विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये ।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है ।
सरौली गांव की रहने वाली दो सगी बहने बीते गुरुवार को शाम शौचक्रिया के लिए जंगल जा रही थी ।
जैसे ही वह बचई उर्फ बासदेव पुत्र स्व. हजारी के दरवाजे पर पहुंची तो गांव के ही बासदेव के उकसाने पर उसके पुत्र राहुल व रोहित तथा बासदेव के भाई प्रेमचंद्र के पुत्र देवेंद्र व मनोज तथा विजय कुमार पुत्र संतोष कुमार ने दोनों किशोरियों पर अश्लील कमेंट किया और पीछे से जाकर दुपट्टा खींच लिया । दोनों लड़कियों के शोर मचाने पर भाई कृष्ण कुमार व नीरज कुमार पुत्र दयाराम मौके पर पहुंच गये ।
वे अपनी बहनों की आप बीती सुनी और छेडछाड का विरोध करने लगे तभी उक्त आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी ।
इसी बीच विजय कुमार के पिता संतोष तथा अशर्फी लाल पुत्र गिरधारी तथा चोखेलाल व उनके घरों की महिलायें सरिया, लाठी व कुल्हाड़ी आदि धारदार हथियार लेकर आये और और नीरज,कृष्ण कुमार पर टूट पड़े ।
गंभीर घायल के परिजन किशोरियों के लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी ।
सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी हथगांव में भर्ती कराया गया ।
भुक्तभोगी का यह भी आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और उनकी रिपोर्ट नहीं लिख रही है ।