
फतेहपुर । कंपोजिट विद्यालय बेंता,देवमई में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/पर्यवेक्षक श्री ललित कुमार उमराव ,एसएमसी अध्यक्ष श्री संतोष कुमार जी,पूर्व प्रधान श्री राम बाबू जी द्वारा भारत माता की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों पर पुष्प वर्षा करते हुए रोलीचंदन लगाकर स्वागत किया गया ।
श्री ललित उमराव द्वारा शिक्षा के महत्व एवं निपुण भारत के लक्ष्यों पर बड़े ही रोचक और तार्किक ढंग से चर्चा की गई ।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती माया देवी द्वारा विद्यालय विकास योजना और मिशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यो और योजनाओं पर प्रकाश डाला गया ।
सहायक अध्यापक श्री अशोक वर्मा जी द्वारा विद्यालय प्रबन्ध समिति के कार्य-दायित्यों,अधिकारों और चयन पर वक्तव्य दिए गए ।
श्रीमती आरती द्विवेदी ने छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी साझा की । श्री दिनेश कुमार भी द्वारा डी बी टी की विस्तृत व्याख्या आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर जानकारी प्रदान की ।
बैठक में आए अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे विद्यालय को अपने अमूल्य सुझाव दिए और आगे और अधिक सहयोग का वादा किया । जिससे छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व विकास को बढ़ाया जा सके ।
संगोष्टि का संचालन सहायक अध्यापक श्री प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा किया गया ।
सहायक अध्यापक श्रीमती दिव्यांशी, श्रीमती रूबी और श्री कल्लू राम के कुशल प्रबंधन से बैठक अपने उद्देश्यों को पाने में सफल रही ।
अंत मे अभिभावकों को जलपान कराकर आज की बैठक के अध्यक्ष द्वारा अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के समाप्ति की घोषणा की गई ।