
फतेहपुर । तीन दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा खेल को से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है ।
उन्होंने कहा कि अब छात्रों के साथ छात्राएं भी खेलकूद में आगे बढ़ रही है निश्चित रूप से छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद में आगे बढ़ रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं की खेलकूद के लिए लगातार बढ़ावा दे रहे ।बताते चलें कि खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में मंगलवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया इस मौके पर छात्र-छात्राओं दोनों ने भाग लिया सीनियर वर्ग में 19 वर्ष तथा सब जूनियर वर्ग में 14 वर्ष के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
इस मौके पर पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज ने बताया कि यह जनपद स्तर की खो खो प्रतियोगिता आज से 25 अगस्त तक चलेगी इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी शैलेंद्र तिवारी के अलावा महेश कुमार सुरेश कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे ।