
कानपुर । संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत थाना सजेती पुलिस ने एक किलो गांजे के साथ अभियुक्त को दबोच लिया । अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है ।
थाना सजेती पर पंजीकृत मु.अ.सं. 231/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे । अभियुक्त राम नारायण उर्फ राणा पुत्र स्व0 सरलू प्रसाद निवासी ग्राम हमिरामऊ थाना सजेती कानपुर नगर को मंगलवार को आनूपुर से बरीपाल जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, उ0नि0 अभिषेक दुबे,हे0का0 अवधेश कुमार,का0 रणवीर सिंह शामिल रहे ।