
कानपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर के तत्वावधान पर अमृत महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पेंशनर्स की एक बैठक किदवई नगर गीता पार्क में बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पेंशनर्स 9 अगस्त के क्रांति -दिवस पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद कीप्रतिमा गोल चोराहे पर तिरंगा कार्य क्रम के व्दारा शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण कर निरन्तर स्वतंत्रता की आजादी के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जिसको लेकर आज सेवानिवृत्त जिला पूर्ति अधिकारी श्री अशोक कुमार मिश्रा जी को संयोजक बी एल गुलाबिया एवं सह संयोजक बेनी सिंह सचान ने एक चन्दन का वृक्ष देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक पेंशनर्स को जोड़ने एंव उनकी महत्वपूर्ण मांगेजैसे कोरोना काल का 18 माह स्थगित मंहगाई भत्ता केऐरियर का भुगतान करने 65,70,75 वर्ष पर 5%,10%,15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी किये जाने,रेल किराये में 25% की छूट देने के साथ बसों में भी छूट देने,पेंशन आयकर मुक्त रखने की मांग पर चर्चा हुई,कार्य क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 80 वर्षीय वृद्ध पेंशनर महेंन्द्र सिंह भदौरिया को शाल पहनाकर सम्मानित कर उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्य क्रम में उत्तम कुमार बाजपेई,ओ पी मिश्रा अशोक कुमार मिश्रा,राजेश खन्ना, बेनी सिंह सचान,बी एल गुलाबिया,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट , सुरेश कुमार अग्रवाल,हीरालाल शर्मा,राजेन्द्र कुमार बाजपेई, उमाकांत तिवारी,राजेश कुमार पाठक,जगदीश प्रसाद मिश्रा, कृपा शंकर,राज किशोर,दिनेश कुमार मिश्रा,मानूं लाल,ओम प्रकाश कुरील,ताराचन्द्र,रज्जन पाल,वीरेंद्र भारती, राम हरख समेत सैकड़ों पेंशनर्स थे ।