
फतेहपुर । अभिभावक,अध्यापक संगोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मलवा द्वितीय किया गया । सर्वप्रथम सरस्वती मां को पुष्प अर्पण करके के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । फिर बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत,स्वागत गीत द्वारा किया गया ।
प्रधानाध्यापक श्रीमती गरिमा द्विवेदी द्वारा सभी अभिभावकों का संबोधन करके उन्हें विद्यालय की कार्यशैली से अवगत कराया गया एवं सुझाव भी बताने का अनुरोध किया ।
एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील तिवारी द्वारा सभी को कायाकल्प,डीबीटी के बारे में,नई शिक्षा नीति,निपुण भारत के बारे में अवगत कराया साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चो का प्रवेश अनिवार्य रूप से परिषदीय विद्यालय में कराए ।
प्राथमिक विद्यालय मलवा द्वितीय के विभिन्न गतिविधियों, सांकृतिक कार्यक्रम,शैक्षिक गुणवत्ता की,निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों की प्रशंसा किया । सभी से डी बी टी के प्राप्त धन से दो जोड़ी ड्रेस,स्वेटर,जूता मोजा,कॉपी पेन पेन्सिल खरीदने का अनुरोध भी किया ।
अंत में प्रधानाध्यापिका गरिमा द्विवेदी ने आभार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी का समापन किया ।
नूतन,संध्या,ऋचा,मंजूषा,विशाल,सूरजकली,सुषमा शांती,गंगा सागर,दिलराज,सीमा,दीपका,चेद्दी,कुसुम कली,रूपा,सुमन, संगीता आदि अभिभावकों ने प्रतिभाग किया ।