
फतेहपुर । देवमई विकास खंड कै प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/पर्यवेक्षक श्री ललित कुमार एआरपी ,एसएमसी अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश जी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम क़ा प्रारंभ किया गया । बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों पर पुष्पवर्षा करते हुए रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया ।विद्यालय के नन्हे मुन्हों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी ।
श्री ललित कुमार द्वारा शिक्षा के महत्व एवं निपुण भारत के लक्ष्यों पर बड़े ही रोचक और तार्किक ढंग से चर्चा की गई ।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता यादव द्वारा विद्यालय विकास योजना और मिशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यो और योजनाओं पर प्रकाश डाला गया ।
श्री ललित कुमार द्वारा डी बी टी की विस्तृत व्याख्या आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर जानकारी प्रदान की ।
बैठक में आए अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे विद्यालय को अपने अमूल्य सुझाव दिए और आगे और अधिक सहयोग का वादा किया । जिससे छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व विकास को बढ़ाया जा सके । कक्षा 1 में निपुण हो चुके बच्चों को एआरपी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
अमृत महोत्सव में फ़तेहपुर में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी उपहार प्रदान करके उनका मनोबल बढ़ाया गया । विद्यालय में सराहनीय योगदान देने वाली दो महिला अभिभावकों विमला देवी व संगीता देवी तथा दो पुरुष अभिभावकों अखिलेश व लक्ष्मीधर गुप्ता क़ा भी सम्मान किया गया ।
संगोष्ठी का संचालन सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल द्वारा किया गया ।
अंत मे अभिभावकों को जलपान कराकर आज की बैठक के अध्यक्ष जी द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की समाप्ति की घोषणा की गई ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों में से ज्ञानीजैल सिंह,लक्ष्मीधर गुप्ता ,अखिलेश,सुखबीर सिंह,शिवकुमार,पंकज,रिंकू,गीता देवी , विमला देवी,संगीता देवी,मनीषा,मोनिका,दीपिका,राधा,संजू, नीलम,संगीता,संगीता यादव,रन्नो,अवनीश,अर्जुन,रोहित,पंकज ,रामप्रसाद,जीतेन्द्र बहादुर,शैलेश,संगीता,सीमा,उमाकांति,दीपा ,विमला,केश्ना,नीतू,कैलाशा,किरन पटेल,रामेन्द्र,श्रवण कुमार रहे ।